आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर में नेटवर्क कनेक्टिविटी के हो पुख्ता इंतजामः संभागायुक्त

WhatsApp Channel Join Now
आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर में नेटवर्क कनेक्टिविटी के हो पुख्ता इंतजामः संभागायुक्त


- पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद महाविद्यालय एवं संस्थान कार्यकारणी समिति की बैठक सम्पन्न

भोपाल, 20 मार्च (हि.स.)। संभागायुक्त संजीव सिंह ने पंडित खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर में बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी हेतु टावर लगवाए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर के विकास के मास्टर प्लान, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एवं सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा, वॉल फेंसिंग, स्ट्रीट्स लाइट्स एवं कॉमन कंट्रोल रूम बनाने के लिए निर्देश दिए।

संभागायुक्त सिंह गुरुवार को पंडित खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर के सभाकक्ष में कार्यकारिणी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में एडीएम सिद्धार्थ जैन, पंडित खुशीलाल चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य उमेश शुक्ला, यूनानी महाविद्यालय की प्राचार्य मेहमूदा बेगम तथा सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

संभागायुक्त ने संस्थान में अध्ययनरत छात्र - छात्राओं के बहुमुखी विकास के दृष्टिगत संस्थान में इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए प्रस्तुत प्राक्कलन प्रस्ताव पर समीक्षा कर निर्देश दिए कि सर्वसुविधायुक्त कॉम्प्लेक्स बनाकर सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने संस्थान स्थित हर्बल गार्डन में औषधीय पादप प्रजातियों के पौधों को क्यू आर कोड के साथ लेवल किए जाने के सम्बन्ध में अनुमोदन प्रदान किया।

संभागायुक्त सिंह ने पंडित खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर में इंट्रीग्रेटेड सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु मुख्य सुरक्षा अधिकारी की सेवाएं सैनिक कल्याण बोर्ड से प्राप्त करने एवं सुरक्षा प्लान,सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने, वॉल फेंसिंग करवाने, कॉमन कंट्रोल रूम एवं सम्बन्धित व्यवस्था के लिए रूप रेखा तैयार कर आगामी बैठक में प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिए।

उन्होंने पंडित खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, संस्थान चिकित्सालय, बालिका छात्रावास एवं ऑडिटोरियम में दैनिक रूप से उपयोग होने वाली साफ सफाई सामग्री क्रय करने, बालिका छात्रावास हेतु वाटर कूलर विथ आरओ क्रय,संस्थान चिकित्सालय हेतु एयर कूलर क्रय हेतु प्रस्तुत प्रस्ताव का अनुमोदन किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story