शिकायतों के निस्तारण में असंतुष्ट फीडबैक पर कई अफसरों पर कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now
शिकायतों के निस्तारण में असंतुष्ट फीडबैक पर कई अफसरों पर कार्रवाई


-बीडीओ को प्रतिकूल प्राविष्ट व एडीओ पंचायत की रोकी गई पगार-लापरवाह अफसरों को कड़ी फटकार,सीएमओ, डीएसओ से स्पष्टीकरण

हमीरपुर, 21 मार्च (हि.स.)। शुक्रवार को शाम आईजीआरएस पोर्टल, जनसुनवाई एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के सम्बंध में एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में किया गया।

शिकायतों के निस्तारण में असंतुष्ट फीडबैक पाए जाने तथा प्रकरण की जानकारी न होने पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी मौदहा को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। बैठक में अनुपस्थित एडीओ पंचायत मुस्करा का वेतन बन्द करने एवं असंतुष्ट फीडबैक पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी से जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि टीम बनाकर सभी असंतुष्ट फीडबैक की निस्तारण आख्या का परीक्षण किया जाए तथा जिस भी अधिकारी/कर्मचारी की शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण मे लापरवाही पाये जाने पर उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों का निष्पक्षता पूर्वक एवं समयबद्ध ढंग से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। शिकायतों के निस्तारण में मौके पर जाकर शिकायतकर्ता से सम्पर्क अवश्य किया जाए तथा मौके पर जाकर उसकी लोकेशन सहित फोटोग्राफ भी ली जाय। शिकायतों के निस्तारण किसी तरह के लापरवाही न बरती जाए। लापरवाही पाए जाने पर सम्बंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि कोई भी प्रकरण डिफॉल्टर की श्रेणी में न जाने पाये।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

Share this story

News Hub