विश्व जल दिवस पर जल संरक्षण का संकल्प, अपर्णा फाउंडेशन करेगा जागरूकता कार्यक्रम, नगर आयुक्त को किया आमंत्रित

वाराणसी। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय अपर्णा फाउंडेशन शनिवार को विश्व जल दिवस के अवसर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को जल संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 7 बजे, शहीद उद्यान पार्क, नगर निगम में किया जाएगा, जहां नागरिक जल संरक्षण का संकल्प लेंगे। फाउंडेशन की टीम ने इस कार्यक्रम में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा को भी आमंत्रित किया है।
अपर्णा फाउंडेशन के संस्थापक पवन केशरी ने सभी प्रकृति प्रेमियों से अपील किया है कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होकर जल संरक्षण का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि "हमारा यह छोटा सा प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए जल सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है। यदि हम अभी सचेत नहीं हुए, तो भविष्य में पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ेगा।"
बता दें कि अपर्णा फाउंडेशन लंबे समय से पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति नागरिकों को शिक्षित करने का कार्य कर रहा है। इस अभियान के तहत जल, वायु और भूमि संरक्षण से जुड़ी जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं। इस वर्ष विश्व जल दिवस के मौके पर नागरिकों को जल की बचत, जल स्रोतों की स्वच्छता और जल प्रदूषण को रोकने की दिशा में प्रेरित किया जाएगा।