मनरेगा के 43 वेंडर का रद्द होगा लाइसेंस, डीडीसी ने जारी किया नोटिस

रामगढ़, 21 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ जिले में मनरेगा के वेंडर द्वारा बरती गई लापरवाही अब भारी पड़ने वाली है। 43 ऐसे वेंडर हैं जिनके लाइसेंस रद्द होंगे। डीडीसी रोबिन टोप्पो ने शुक्रवार को उन सभी वेंडर को नोटिस जारी कर दिया है। डीडीसी ने बताया कि मनरेगा सामग्री आपूर्तिकर्ता के रूप में बरती गई अनियमितता के कारण यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि मनरेगा के वेंडर के दुकानों और प्रतिष्ठानों का जब निरीक्षण किया गया तो वहां विभिन्न मापदंडों को देखा गया। 43 ऐसे वेंडर थे जिन्होंने मापदंडों को पूरा नहीं किया। उनके जरिये अनियमितता बरती गई और मनरेगा योजनाओं में सामग्री की आपूर्ति एवं भुगतान के दिशा निर्देश का उल्लंघन किया गया है।
43 वेंडर की सूची, जिन्हें जारी हुआ नोटिस
डीडीसी रोबिन टोप्पो ने दुलमी प्रखंड के मेसर्स कमलदीप इंटरप्राइजेज, आर्सी इंटरप्राइजेज, मेसर्स रजरप्पा स्टोन, रजरप्पा स्टोन, चितरपुर प्रखंड के विशेश्वर कुमार, डोपी राम, ओम प्रकाश कुमार, अनिकेत इंटरप्राइजेज, अंबे सप्लायर्स, गोला प्रखंड के विभा देवी, विष्णु कुमार महतो, मेसर्स रामलखन इंटरप्राइजेज, दिनेश्वर महतो, मांडू प्रखंड के सरिता देवी, मेसर्स पूर्णेन्दु कुमार बख्शी, मेसर्स गिरिजा सिंह, मो नफीस आलम, मेसर्स मोहम्मद कमालुद्दीन, मेसर्स पवन कुमार गुप्ता, मेसर्स मनोहर कुमार गुप्ता, ऋद्धि सिद्धि इंटरप्राइजेज, मेसर्स धर्मेंद्र सिंह, मेसर्स जय माता दी कंस्ट्रक्शन, पवन कुमार, मेसर्स मंगलम इंटरप्राइजेज, मेसर्स रणधीर कुमार, आरएस इंटरप्राइजेज, पतरातू प्रखंड के मेसर्स नायक कंस्ट्रक्शन, मेसर्स विकास इंटरप्राइजेज, मेसर्स यूथ इंटरप्राइजेज, मां काली कंस्ट्रक्शन, मेसर्स भवानी गोप, मेसर्स बिरसा कंस्ट्रक्शन, मेसर्स साईं कंस्ट्रक्शन, मेसर्स श्री लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन, मेसर्स सुखदेव प्रसाद, मेसर्स सुखदेव महतो, संजीव कुमार सिंह, शिवांश इंटरप्राइजेज, रामगढ़ प्रखंड में रामगढ़ कंस्ट्रक्शन, दिवाकर प्रसाद गुप्ता, अर्जुन बेदिया, राजीव कुमार मेहता को नोटिस जारी किया है।
72 घंटे में नहीं दिया जवाब तो रद्द हो जाएगा लाइसेंस
डीडीसी रोबिन टोप्पो ने बताया कि सभी वेंडर को 72 घंटे का समय दिया गया है। इस दौरान वे स्पष्ट करेंगे कि मनरेगा से उनका निबंधन रद्द करने के कार्रवाई क्यों नहीं की जाए? ससमय स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की दशा में यह समझ जाएगा कि उन्हें इस संबंध में कुछ नहीं कहना है। साथ ही निबंध रद्द करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी।
18 अन्य वेंडर के स्टॉक की होगी जांच
डीडीसी रोबिन टोप्पो ने बताया कि जिले में 18 अन्य वेंडर भी अपना काम कर रहे हैं। उनके दुकानों और प्रतिष्ठानों का निरीक्षण होगा। वहां उनके स्टॉक की जांच की जाएगी। अगर उनमें भी गड़बड़ी पाई जाती है, तो नियमानुसार
कार्रवाई होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश