डीके शिव कुमार ने 'कावेरी आरती' कार्यक्रम का शुभारंभ किया

WhatsApp Channel Join Now
डीके शिव कुमार ने 'कावेरी आरती' कार्यक्रम का शुभारंभ किया




बेंगलुरु, 21 मार्च (हि.स.)। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में मल्लेश्वरम में सांकी झील परिसर में बैंगलोर जल आपूर्ति एवं जल निकासी बोर्ड, जल संसाधन एवं सिंचाई विभाग द्वारा आयोजित पहली 'कावेरी आरती' कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस बीच, देवी गंगा की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद इसे 108 कलश के साथ जुलूस के रूप में सैंके झील लाया गया।

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने देवी कावेरी की विशेष पूजा की। बाद में उन्होंने विश्व जल दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन वाराणसी के एक प्रसिद्ध समूह द्वारा सैंकी झील में तैरते मंच पर कावेरी आरती के माध्यम से किया गया। गायिका अनन्या भट्ट और रघु दीक्षित द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी गई तथा विद्युत सजावट 3डी मैपिंग के रूप में की गई।

उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा कि शनिवार को विश्व जल दिवस पर कावेरी आरती के माध्यम से एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह होगा। 25 से अधिक विधायक आ चुके हैं। आज हम तालकावेरी से पानी लेकर आये हैं। यहां चारों ओर पौराणिक मंदिर और शक्ति देवता हैं। पानी के बिना कोई भी जीवित नहीं रह सकता, इसलिए हमें पानी बचाने की जरूरत है। हम दशहरा के दौरान केआरएस बांध के नीचे कावेरी आरती कार्यक्रम आयोजित करेंगे। उन्होंने कहा कि चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, हम यह सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ हैं कि गर्मियों में बेंगलुरु में पानी की कमी न हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV

Share this story

News Hub