मुरादाबाद, वाराणसी, लखनऊ, सहारनपुर, बरेली व आगरा की टीमें जीतीं

मुरादाबाद, 21 मार्च (हि.स.)। खेल निदेशालय उप्र लखनऊ एवं उप्र बास्केटबाल संघ के समन्वय से प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका बास्केटबाल प्रतियोगिता शुक्रवार को भी रामंगगा विहार स्थित सोनकपुर स्पार्ट्स स्टेडियम में जारी रही।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेंद्र यादव एवं उप्र ओलम्पिक संघ संयुक्त सचिव डॉ अजय पाठक द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहला मैच वाराणसी वनाम मुरादाबाद के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी ने 59-39 से यह मैच जीता। वाराणसी की ओर से सोनम ने सर्वाधिक 25 गोल किये। दूसरा मैच लखनऊ बनाम मेरठ के बीच खेला गया जिसमें लखनऊ की टीम ने 23-14 से यह मैच जीता। विजेता टीम की ओर से बृक्षा ने 12 गोल किये। तीसरा मैच सहारनपुर बनाम मिर्जापुर के बीच खेला गया जिसमें सहारनपुर की टीम ने 06-02 से यह मैच जीता। विजेता टीम की ओर से रिया ने 04 गोल किये। चौथा मैच लखनऊ बनाम बरेली के बीच खेला गया जिसमें बरेली की टीम ने 06-15 से यह मैच जीता। विजेता टीम की ओर से इंशाह ने 10 गोल किये। पाँचवा मैच वाराणसी वनाम मिर्जापुर के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी ने 22-0 से यह मैच जीता। वाराणसी की ओर से मोनी ने सर्वाधिक 08 गोल किये।
Also Read - नगरोटा के लिदबड़ मेले को मिला राज्य स्तरीय दर्जा
छठा मैच बरेली बनाम मेरठ के बीच खेला गया जिसमें बरेली की टीम ने 7-5 से यह मैच जीता। विजेता टीम की ओर से सिद्धी ने 03 गोल किये। सातवां मैच-सहारनपुर बनाम मुरादाबाद के बीच खेला गया जिसमें मुरादाबाद की टीम ने 22-9 से यह मैच जीता। विजेता टीम की ओर से रूबी ने 10 गोल किये। आठवां मैच आगरा बनाम लखनऊ के बीच खेला गया जिसमें आगरा की टीम न 32-9 से यह मैच जीता। विजेता टीम की ओर से प्रज्ञा ने 08 गोल किये। प्रतियोगिता का निर्णायक मण्डल उमेश साहू, सौरभ सिंह, उमेश सिंह, कुलदीप सिंह, मोहित चौधरी, अनमोल, गगन, आशीष वर्मा आदि रहे।
इस मौके पर गोविन्द यादव, कुश्ती प्रशिक्षक धीरज कुमार खो-खो प्रशिक्षक, प्रदीप सक्सैना, अंकित अग्रवाल, नरेशपाल सिंह, आदि उपस्थित रहे ।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल