घर के बाहर खेल रही आठ साल की बच्ची का अपहरण, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

कानपुर, 21 मार्च (हि.स.)। कर्नलगंज थाना क्षेत्र के छोटे मियां हाता में घर के बाहर खेल रही एक आठ साल की बच्ची का अपहरण हो गया। घबराए परिजनों ने जब सीसीटीवी फुटेज देखा तो पाया कि बच्ची के सौतेला चाचा उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाता हुआ दिखाई दिया। परिजनों ने आनन-फानन में थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन इस घटना को 24 घण्टे बीत जाने के बाद पुलिस के हाथ खाली हैं।
छोटे मियां हाता में रहने वाले सिलाई कारीगर रईस अहमद ने बताया कि गुरुवार को उनकी आठ साल की बेटी हिफ़्जा फातिमा घर के बाहर खेल रही थी इसी दौरान बांदा निवासी बच्ची का चाचा रफीक अहमद घर के बाहर पहुंचा और उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। जब काफी देर बच्ची नहीं दिखाई दी। तो सभी लोगों ने कई घण्टे ढूंढा लेकिन जब सीसीटीवी कैमरे फुटेज देखा तो सब कुछ साफ हो गया।
पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी मां ने दो शादियां की थी। वह पहले पिता के बेटे हैं। जबकि रफीक दूसरे पिता का बेटा है और वो मां के साथ बांदा में ही रहता है। उसी ने उनकी बेटी को अगवा किया है।
एसीपी कर्नलगंज तेज बहादुर सिंह ने शुक्रवार काे बताया कि बच्ची के परिजनों की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की दो टीमें सर्विलांस की सहायता तलाश कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप