फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र मामले में उप नगर आयुक्त के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित

मुरादाबाद, 21 मार्च (हि.स.)। फर्जी तरीके से मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर जमीन हड़पने का प्रयास करने के मामले में निगम की ओर से तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है। जो पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करेगी। इस मामले में उप नगर आयुक्त राजकिशोर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है। इससे पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के आदेश पर थाना मझोला पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की थी।
मैनाठेर के रहने वाले छोटे की मृत्यु के बाद उनके मृत्यु प्रमाणपत्र को लेकर विवाद हो गया। यह मामला सीजीएम कोर्ट तक भी पहुंचा। निगम कार्यालय से बनवाए गए फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र से आरोपी ने भूमि पर अपना कब्जा कर लिया था। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने कोर्ट के साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायतीपत्र दिया था। कोर्ट में मृत्यु प्रमाणपत्र के फर्जी पाए जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपित के खिलाफ मझोला थाने में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। इस मामले में मझोला पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की थी। अब इसी मामले में निगम की ओर से भी तीन सदस्यीय जांच टीम नियुक्त की गई है। जांच टीम को इसकी रिपोर्ट अगले सप्ताह देगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल