तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत

मीरजापुर, 21 मार्च (हि.स.)। पड़री थाना क्षेत्र के रानीचौकिया गांव के पास शुक्रवार दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
रानीचौकिया गांव निवासी जितेंद्र कुमार बिंद (25) पुत्र हरिशंकर बिंद, किसी काम से अपने गांव से मोहनपुर जा रहा था। इसी दौरान गांव के सामने रेलवे ट्रैक पार करते समय वे तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पड़री थाना के उप निरीक्षक अवधेश सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पास मिले आधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त कराई। सूचना मिलते ही परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
परिजन ने बताया कि जितेंद्र बिंद शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे घर से मोहनपुर के लिए निकला था। मृतक दो बच्चों का पिता था और बर्तन के कारोबार से अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा