काशी विद्यापीठ परिसर में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित
Updated: Mar 21, 2025, 21:43 IST

WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने परिसर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। अब बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस निर्णय के तहत बाहरी लोगों के टहलने या अनावश्यक रूप से परिसर में आने-जाने पर भी रोक लगा दी गई है।
कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह ने बताया कि यह निर्णय छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। परिसर में किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियों को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
अब केवल विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को ही परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी, लेकिन इसके लिए उन्हें परिचय पत्र अनिवार्य रूप से दिखाना होगा। यदि किसी छात्र के पास परिचय पत्र नहीं है, तो उसे फीस रसीद दिखाकर अपनी पहचान प्रमाणित करनी होगी।