सड़क चौड़ीकरण में आ रही समस्याओं को संबंधित अधिकारी निस्तारित कराएं: एस राजलिंगम

WhatsApp Channel Join Now
सड़क चौड़ीकरण में आ रही समस्याओं को संबंधित अधिकारी निस्तारित कराएं: एस राजलिंगम


—जिलाधिकारी ने किया एन एच-731 का निरीक्षण

वाराणसी,21 मार्च (हि.स.)। ज़िलाधिकारी एस.राजलिंगम ने शुक्रवार को कहा कि सड़क चौड़ीकरण में आ रही समस्याओं को संबंधित अधिकारी निस्तारित त्वरित गति से कराएं। सर्किल रेट से संबंधित समस्याओं का भी हल निकाले। ज़िलाधिकारी ने एन एच-731 का निरीक्षण कर चौड़ीकरण में आ रही बाधाओं का जायज़ा लिया।

जिलाधिकारी ने अकेलवा रिंग रोड से बड़ौरा बाजार,ककरहवा,गजेपुर,भीषमपुर और बजरंग नगर,कपसेठी तक के विभिन्न निर्माण कार्य बाधित स्थलों पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने लोगों से संवाद कर उनकी स्ट्रक्चर,जमीन और भुगतान व सर्किल रेट से संबंधित समस्याए सुनी और समाधान के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी क्रम में जंसा चौराहे पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने चौड़ीकरण को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । जिलाधिकारी ने समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया। सभी जगहों पर ग्रामीणों को जिलाधिकारी ने हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जितने भी लोगों का भुगतान शेष रह गया है उन्हें तत्काल प्रभाव से भुगतान कराना सुनिश्चित कराएं। जहाँ भी लोगों का भुगतान हो गया है वहां स्ट्रक्चर ध्वस्त कराकर सड़क चौड़ीकरण का कार्य अविलंब शुरू कराया जाए। इस दौरान एडीएम विपिन कुमार,एसएलएओ/सिटी मजिस्ट्रेट रविशंकर सिंह ,एसडीएम राजातालाब शिवानी सिंह, तहसीलदार शालिनी सिंह आदि के साथ पुलिस अफसर भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story

News Hub