वाराणसी :  सनातन आस्था और महाकुंभ पर अनर्गल बातें करना ठीक नहीं  - डॉ. लहरी राम मीणा

नले
WhatsApp Channel Join Now

रामनगर (वाराणसी)। अखिल भारतीय साहित्य परिषद काशी प्रान्त के महामंत्री डॉ. लहरी राम मीणा के नेतृत्व में शुक्रवार को राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा है कि महाकुम्भ की गरिमा और सनातन आस्था पर बिना मतलब की अनैतिक बातें करना ठीक नहीं है। 

यह करोड़ों सनातनधर्मियों और हिन्दुओं की आस्था और उनकी अस्मिता पर आक्रमण हैं जो किसी भी तरह से स्वीकार नहीं है। महाकुंभ आस्था के समर्थन में हजारों की संख्या में हस्ताक्षर कराके काशी प्रान्त के पदाधिकारियों ने न्यायिक कारवाई करने का अनुरोध  किया है। 

काशी प्रान्त के महामंत्री डॉ लहरी राम मीणा की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने एस डी एम फाइनेंस को सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में काशी प्रान्त के सह-महामंत्री डॉ. नरेंद्र सिंह, सह- महिला प्रमुख नेहा श्रीवास्तव,  नित्यानंद उपाध्याय आदि शामिल थे।

Share this story

News Hub