बदमाशों का कहर, घर में घुसकर लाखों की नगदी और जेवरात लूटे

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 26 मार्च (हि.स.)। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आकाशदीप एनक्लेव फेस टू में बुधवार की सुबह तीन बदमाशों ने घर में घुसकर महिलाओं से लाखों रुपए की नगदी एवं जेवरात लूट लिए। मामले में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक आशीष कुमार त्यागी अपने परिवार सहित मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आकाशदीप एनक्लेव फेस टू में रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह मंगलवार रात अपने गांव बहेड़की सैदाबाद गए थे। घर में उनकी मां, पत्नी और बहन थी। उन्हाेंने बताया कि बुधवार सुबह करीब तीन बजे उन्हें घर में कुछ सामान गिरने की आवाज आई तो उन्होंने उठकर देखा कि तीन बदमाश घर में घुसे हैं। घर में मौजूद महिलाओं ने उनका विरोध किया तो उन्होंने महिलाओं से मारपीट की और आतंकित करते हुए घर में लगभग सवा दो लाख रुपये नगद और करीब 30 लाख के सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए।

बदमाशाें के जाने के बाद मामले की जानकारी आशीष त्यागी की पत्नी ने उन्हें और पड़ोसियों को दी, जिसके बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। घटना की सूचना मंगलौर कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना पर पहुंचकर जानकारी ली। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंची और पड़ताल की। पीड़ित ने पुलिस को इस संबंध में तहरीर दी है। एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि मामले में जानकारी जुटाई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story

News Hub