ऊर्जा मंत्री के बयान ‘ट्रांसफार्मर फूंकेगा तो एक अधिकारी भी फूंकेगा’ पर जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने जताया विरोध, आंदोलन की दी चेतावनी

वाराणसी। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन उत्तर प्रदेश, वाराणसी क्षेत्र प्रथम शाखा की आकस्मिक बैठक एमडी कैंपस स्थित संगठन कार्यालय केशव सदन में आयोजित की गई। बैठक में संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष इं. अजय कुमार और ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ पावर डिप्लोमा इंजीनियर्स के अतिरिक्त राष्ट्रीय महासचिव इं. जयप्रकाश समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर कड़ा विरोध जताया गया। मंत्री ने कहा था कि "यदि ट्रांसफार्मर फूंकेगा तो उसके साथ एक अधिकारी भी फूंकेगा", जिसे संविधान के मूल सिद्धांतों के खिलाफ और हिंसा भड़काने वाला बयान करार दिया गया। संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष इं. अजय कुमार ने इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि इससे मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को बढ़ावा मिल सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मंत्री अपने बयान का खंडन नहीं करते और ट्रांसफार्मर जलने की स्थिति में किसी अधिकारी पर हमला होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा की होगी।
1 अप्रैल से चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी
बैठक में पूर्वांचल के इंजीनियरों से 1 अप्रैल 2025 से प्रस्तावित चरणबद्ध आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया गया। इं. जयप्रकाश ने कहा कि संगठन निजीकरण के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने पूर्वांचल डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक को चेतावनी दी कि संगठन के सदस्यों का उत्पीड़न तत्काल बंद किया जाए, अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा।
सुरक्षा उपकरणों की कमी पर जताई चिंता
बैठक में इं. अवधेश मिश्रा ने कहा कि संविदाकर्मियों द्वारा सुरक्षा नियमों का पालन न करने और सुरक्षा उपकरणों की अनुपलब्धता के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। बावजूद इसके, इन घटनाओं के लिए जूनियर इंजीनियर और प्रोन्नत अभियंताओं को दोषी ठहराया जाता है, जो कि पूरी तरह अनुचित है। उन्होंने मांग की कि प्रबंधन इस स्थिति को तत्काल सुधारे, अन्यथा संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
इस अहम बैठक में इं. रत्नेश सेठ, इं. उपेंद्र कुमार, इं. दीपक गुप्ता, इं. नीरज बिंद, इं. अनिल शुक्ला, इं. अभिषेक मौर्या, इं. प्रमोद कुमार, इं. अमित श्रीवास्तव, इं. मनीष राय, गुलाब चंद, लाल व्रत, सतीश बिंद, रामाशीष, नवनीत यादव, जफर इकबाल, विकास दुबे, वेद प्रकाश तिवारी समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता इं. पंकज जायसवाल ने की, जबकि संचालन इं. रवि चौरसिया द्वारा किया गया।