महापुरुषों पर विवादित बयान एक सोची समझी साजिश: बृजभूषण

WhatsApp Channel Join Now

उन्नाव, 29 मार्च (हि.स.)। शहर के एक रिसार्ट में सांसद साक्षी महाराज की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि औरंगजेब और बाबर को देश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। अखिलेश के गौशाला में दुर्गंध के बयान पर कहा कि यह केवल विशेष समुदाय के तुष्टिकरण की राजनीति है।

समारोह में उन्होंने कहा कि भाजपा सबके साथ, सबके विकास की बात करती है और अखिलेश तुष्टिकरण की बात करते हैं। यूपी की जनता ने जहां 2017, 2022 में सबक सिखाने का काम किया था। वहीं आगे भी सबक सिखाएगी। राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान पर बीएल वर्मा ने कहा कि यह महापुरुषों का अपमान है। पूर्व सांसद ब्रज भूषण शरण ने कहा कि जब मुझे कोई पूर्व सांसद कहता है तो मुझे तकलीफ होती है। मैं इस देश का अभूतपूर्व सांसद हूं। उन्होंने समाज को चलाने के लिए पैर को शूद्र कहा, बोले जन्म से हर आदमी शूद्र होता है, लेकिन कर्म से जातियां निर्धारित होती हैं। उन्होंने आगे कहा कि जिन्हें राम मंदिर जाना है, वे हमसे सम्पर्क करें, हम उनकी पूरी व्यवस्था करेंगे। चाहे रुकने, खाने या किसी अन्य समस्या की बात हो, हर संभव सहायता दी जाएगी।

सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि होली सिर्फ रंगों का त्यौहार नहीं है, बल्कि आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देने का माध्यम भी है। आज इसी मकसद से यह समारोह किया गया। इस दौरान जिला प्रभारी प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा, जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी, विधायक पंकज गुप्ता, अनिल सिंह, आशुतोष शुक्ला, बृजेश रावत, बंबालाल दिवाकर, श्रीकांत कटियार आदि रहे। पूर्व उपमुख्यमंत्री राज्य सभा सांसद दिनेश शर्मा ने अभिनेता सलमान खान के राम नाम एडिसन की घड़ी पहननने पर मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी द्वारा इसे शरीयत के खिलाफ बताए जाने पर पलटवार किया। कहा कि यह सलमान खान के लिए रक्षा कवच है। डिप्टी सीएम ने कहा बरेलवी को धर्म का ज्ञान नहीं है। इस प्रकार की कट्टरपंथी योजना कभी सफल नहीं हो सकती। उन्होंने यह भी कहा कि सलमान की फिल्में 80 फीसदी हिंदू देखते हैं केवल 20 फीसदी ही मुसलमान देखते हैं। पूर्व सांसद बृजभूषण ने कहा मैं हिन्दुओं और मुसलमानों की बात नहीं कर रहा हूं। लगातार आप देखिए तो समय-समय पर कुछ ऐसे बयान आते हैं। जिससे दूसरे लोगों को पीड़ा पहुंचती है और क्रिया की प्रतिक्रिया होती है। अगर कोई पक्ष ऐसा बयान देता है जिससे समाज, राष्ट्र, किसी जाति, गरीब, कमजोर, महापुरूष के चाहने वालों को पीड़ा होती है तो उस पर सरकार कानून बनाए। उसे सरकारी सुरक्षा न दी जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरुण कुमार दीक्षित

Share this story

News Hub