पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश के ओएसडी रहे आशीष वर्मा के निवास पर सीबीआई की दबिश

WhatsApp Channel Join Now
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश के ओएसडी रहे आशीष वर्मा के निवास पर सीबीआई की दबिश


दुर्ग/रायपुर, 29 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी रहे आशीष वर्मा के भिलाई स्थित वसुंधरा नगर आवास शनिवार को सीबीआई की टीम ने दबिश दी। फिलहाल चार अधिकारियों की टीम उनके घर पर छानबीन कर रही है। इससे पहले भी सीबीआई टीम ने उनके अवास पर छापा मारा था

लेकिन वे घर पर नहीं थे।

उल्लेखनीय है कि 26 मार्च को सीबीआई ने भूपेश बघेल के निवास समेत राज्यभर में 33 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी। उस दौरान भिलाई के वसुंधरा नगर स्थित आशीष वर्मा के घर पर भी कार्रवाई हुई थी, लेकिन वे घर पर मौजूद नहीं थे। सीबीआई ने उनके घर को सील कर दिया था। आज उनकी अपील पर घर खोला गया, जिसके बाद सीबीआई की चार सदस्यीय टीम ने जांच शुरू कर दी।

केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम ने 26 मार्च को रायपुर, भिलाई समेत दो दर्जन से अधिक स्थानों पर सुबह दबिश दी थी। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,उनके राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, सीएम सचिवालय में उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया, विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा,आईपीएस अधिकारी आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, आरिफ शेख, प्रशांत अग्रवाल, एडिशनल एसपी अभिषेक महेश्वरी, एडिशनल एसपी संजय ध्रुव, केपीएस ग्रुप के प्रशांत त्रिपाठी, मुख्यमंत्री के ओएसडी रह चुके मनीष बंछोर व आशीष वर्मा, निरीक्षक गिरीश तिवारी समेत 33 से अधिक ठिकाने शामिल थे।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Share this story

News Hub