विदेशी फूलों से सजाया जा रहा मां वैष्णो देवी का दरबार
जम्मू,, 29 मार्च (हि.स.)। कटरा स्थित मां वैष्णो देवी भवन को विदेशी फूलों से भव्य रूप से सजाया जा रहा है। भक्तों के लिए यह विशेष श्रृंगार एक दिव्य अनुभव प्रदान करेगा। नवरात्रों और विशेष धार्मिक आयोजनों के मद्देनजर, दुर्लभ प्रजातियों के रंग-बिरंगे फूलों से दरबार को अद्भुत तरीके से सजाया जा रहा है।
मंदिर प्रशासन के अनुसार, इस बार सजावट में थाईलैंड, हॉलैंड और दुबई से आयातित फूलों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे दरबार की शोभा और अधिक बढ़ जाएगी। फूलों की खुशबू और मनमोहक सजावट श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद का अनुभव कराएगी।
मां वैष्णो देवी के दरबार की इस विशेष सजावट को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध भी किए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता