हरियाणा विधानसभा में बनेगा शाेध विंग

- कांग्रेस विधायकों ने यूटी पुलिस के खिलाफ स्पीकर को दी शिकायत
चंडीगढ़, 29 मार्च (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कहा है कि विधानसभा की अपनी रिसर्च विंग बनाई जाएगी। लोकसभा व हरियाणा सरकार का इसमें सहयोग रहेगा। इसके तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) बेस्ड रिकार्ड डिजिटाइजेशन पर काम होगा।
शनिवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में विधानसभा स्पीकर ने लाइव प्रसारण से जुड़े सवाल पर कहा कि लोकसभा द्वारा इस पर काम किया जा रहा है। पटना में हुई स्पीकर्स कांफ्रेंस में भी इस पर चर्चा हुई थी।
विधानसभा में सत्र की कार्यवाही के दौरान अधिकारियों की अनुपस्थिति पर गंभीरता दिखाते हुए स्पीकर ने कहा कि सत्र के दौरान रोटेशन आधार पर अधिकारियों की मौजूदगी को अनिवार्य कर दिया गया है। अब सदन की कार्यवाही के दौरान कोई भी अधिकारी बाहर नहीं जाएगा। अधिकारियों द्वारा विधायकों की सुनवाई नहीं करने के संबंध में आने वाली शिकायतों भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
हरियाणा कांग्रेस के छह विधायकों के साथ चंडीगढ़ पुलिस की हुई तीखी नोंक-झोंक का मामला विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण तक पहुंच गया है। कांग्रेस विधायकों ने इसकी लिखित शिकायत स्पीकर को भेजी है। कल्याण ने कहा कि विधायकों की शिकायत मिल चुकी है, इसका संज्ञान लिया जाएगा।
दरअसल, 26 मार्च को विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही के बाद शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के चंडीगढ़ स्थित सरकारी कोठी में डिनर रखा था। इस डिनर में शामिल होने के लिए जब वे 2 गाडिय़ों में वहां पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान कांग्रेस विधायकों और पुलिस के बीच तीखी नोंक-झोंक हो गई थी। स्पीकर ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है। जरूरत पड़ने पर चंडीगढ़ पुलिस से भी जवाब मांगा जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा