इंदौरः मंत्री सिलावट ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कनाडिया तालाब का अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः मंत्री सिलावट ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कनाडिया तालाब का अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण


- मुख्यमंत्री के कनाड़िया में प्रस्तावित दौरे को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक ‍‍दिशा-निर्देश

इंदौर, 29 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की परिकल्पना के तहत जल गंगा संवर्धन अभियान के अन्तर्गत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कनाड़िया में प्रस्तावित दौरे को लेकर शनिवार को जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सांवेर विधानसभा के वार्ड क्रमांक 76 के कनाडिया में स्थित तालाब का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर आशीष सिंह एवं नगर पालिक आयुक्त शिवम वर्मा भी मौजूद थे।

निरीक्षण के दौरान मंत्री सिलावट द्वारा तालाब के गहरीकरण एवं सौन्दर्यीकरण के लिये अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गए। उन्होंने बताया कि उक्त तालाब का गहरीकरण एवं सौन्दर्यीकरण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण तैयारियां समयबद्ध तरीके से की जाए। इस अवसर पर उन्होंने तालाब की पाल से सफाई की समुचित व्यवस्था करने एवं आम जन के श्रमदान की रूपरेखा को लेकर निर्देश दिये। इसके पश्चात समीप ही कनाडिया में मुख्यमंत्री के सभा स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये गए।

इसके पश्चात मंत्री सिलावट ने कनाडिया में ही इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 50 लाख रुपये की लागत से तैयार किये जा रहे अति प्राचीन अहिल्या बावडी का निरीक्षण किया और लोकार्पण हेतु शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।

इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष विश्वजीतसिंह सिसौदिया, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत इंदौर प्रियंका टैगोर, झोन प्रभारी प्रभात तिवारी, नितीश सिलावट, कमल पटेल, संजय शर्मा, दिलीपसिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी ओमनारायण बडकुल, तहसीलदार शेखर चौधरी सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story

News Hub