श्योपुर: त्योहारों को लेकर निकाला फ्लैग मार्च, शांति बनाए रखने की अपील

— जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में किया शहर का भ्रमण।
श्योपुर, 29 मार्च (हि.स.)। शांति व्यवस्था बनाए रखने, अपराधों पर नियंत्रण रखने, और आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क है। अपनी सतर्कता का एहसास कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से शनिवार को शहर के विभिन्न मार्गों से पैदल फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च आगामी त्यौहार, नवदुर्गा, गणगौर मेला, ईद-उल-फितर, रामनवमी, अम्बेडकर जयंती एवं अन्य त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए निकाला।
जिलाधीश अर्पित वर्मा और पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन के संयुक्त नेतृत्व में शहर स्थित पुलिस कोतवाली से निकाले गए फ्लैगमार्च के क्रम में शहर के मैन बाजार, किला रोड, राम मंदिर, गुप्तेश्वर रोड, ईदगाह, बगवाज रोड आदि क्षेत्रो में भ्रमण किया गया। इस दौरान फ्लैग मार्च में जिपं सीईओ अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम मनोज गढ़वाल, एसडीओपी राजीव गुप्ता, रक्षित निरीक्षक अखिलेश शर्मा, कोतवाली निरीक्षक सतीश कुमार दुबे सहित सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी—कर्मचारी शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा