शहीद बलविंदर और जसवन्त के अंतिम संस्कार में शामिल हुए विधायक सत शर्मा

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 29 मार्च (हि.स.)। भाजपा जम्मू कश्मीर अध्यक्ष सत शर्मा सीए के साथ विधायक जसरोटा राजीव जसरोटिया, विधायक हीरानगर विजय शर्मा, विधायक कठुआ भारत भूषण, डीडीसी करण अत्री, गोपाल महाजन, रशपॉल वर्मा और अन्य ने कठुआ आतंकवादी हमले में मातृ-भूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर बलविंदर सिंह जी और जसवंत सिंह जी को श्रद्धांजलि दी।

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अंतिम संस्कार में भाग लिया उनके अंतिम पार्थिव अवशेषों पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके घरों पर जाकर अपनी संवेदना व्यक्त की।

सत शर्मा ने कहा उनके सर्वोच्च बलिदानों को सलाम। मातृ-भूमि की सेवा में अपने जीवन का बलिदान देना देवत्व का प्रतीक है और अब उनके बलिदान का सम्मान करना हमारा दायित्व है। सत शर्मा ने शहीदों के परिवार के सदस्यों के प्रति अपूरणीय क्षति पर शोक व्यक्त करते हुए कहा भारत योद्धाओं की भूमि है और उन्होंने अपने खून से परंपरा को जीवित रखा है।

उन्होंने कहा कि पूरा देश उनकी बहादुरी को सलाम करता है और परिजनों को भरोसा दिलाया कि भाजपा का हर कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा है। उन्होंने अन्य लोगों के साथ सर्वशक्तिमान से उन्हें स्वर्ग में जगह देने के लिए प्रार्थना की।

उन्होंने कहा आतंकवाद को पोषित करने वाला पाकिस्तान इसकी जड़ में सेंध लगा रहा है लेकिन दुष्ट राष्ट्र अभी भी आतंकवादियों को प्रशिक्षण देने और उन्हें सीमा पार घुसपैठ कराने के अपने नापाक मंसूबों को जारी रखने पर आमादा है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story

News Hub