मीनू बैनीवाल बने ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री पंवार होंगे महासचिव

WhatsApp Channel Join Now
मीनू बैनीवाल बने ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री पंवार होंगे महासचिव


मीनू बैनीवाल बने ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री पंवार होंगे महासचिव


चंडीगढ़, 29 मार्च (हि.स.)। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी एवं जननायक जनता पार्टी के बीच गठबंधन के सूत्रधार रहे मीनू बैनीवाल शनिवार को हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए। मीनू बेनीवाल के मुकाबले में कोई भी नामांकन नहीं होने पर निर्वाचन अधिकारी सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश भूपेंद्र सिंह ने शनिवार को चुनाव परिणाम का ऐलान कर दिया।

हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री, विधायक, आईएएस, आईपीएस तथा प्रदेश के कई प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए हैं। इससे पहले ओलंपिक एसोसिएशन में अध्यक्ष तथा अन्य पदों को लेकर कई वर्षों तक विवाद चलता रहा है। शनिवार को घोषित किए गए परिणाम के अनुसार मीनू बेनीवाल को अध्यक्ष चुना गया है। इसके अलावा हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार एचओए के महासचिव होंगे।

उपाध्यक्ष पद पर नौ व्यक्तियों का चयन हुआ है। इनमें जितेंद्र, अनिल खत्री के अलावा पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के भाई सत्यपाल सिंधु, गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, भारत भूषण जुयाल, राकेश सिंह, आईएएस मोहम्मद शाइन, हॉकी खिलाड़ी सुनील मलिक, नीरज तंवर को बनाया गया है। इसके अलावा मनजीत सिंह ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष होंगे। संयुक्त सचिव पद के लिए नरेंद्र सिंह व रविंद्र कुमार, कार्यकारिणी सदस्यों के लिए सुरेखा, प्रिया तथा रोहित पुंडिर को निर्वाचित घोषित किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story

News Hub