भोपालः कलेक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न, विभागों को विभिन्न निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
भोपालः कलेक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न, विभागों को विभिन्न निर्देश


भोपाल, 24 मार्च (हि.स.)। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में एडीएम सिद्धार्थ जैन, जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का विभागवार गहन विश्लेषण कर उनके शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही आगामी 30 मार्च से प्रारंभ होने वाले जल गंगा संवर्धन अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने संबंधित विभागों को अभी से योजना बनाकर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने जल संरक्षण को जन-भागीदारी से जोड़ने पर बल दिया।

बैठक में नगर निगम भोपाल को शहर में पार्किंग व्यवस्था तथा हाथ ठेलों के लिए सुव्यवस्थित योजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने शहर में भिक्षावृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियानों की समीक्षा करते हुए ऐसे मामलों में कार्रवाई की गति बढ़ाने के भी निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story