राजगढ़ः करंट की चपेट में आने से कर्मचारी झुलसा, हालत गंभीर

राजगढ़, 27 मार्च (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रोज्या स्थित मोहनपुरा डेम के पावरहाउस पर गुरुवार दोपहर इलेक्ट्रिक पैनल पर काम करने के दौरान 35 वर्षीय हेल्पर करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया, जिसका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पाका थाना खुजनेर निवासी दरबारसिंह (35) पुत्र बनेसिंह सौंधिया ग्राम रोज्या स्थित मोहनपुरा डेम के पावरहाउस पर काम कर रहा था तभी इलेक्ट्रिक पेनल में अचानक करंट आ गया, जिसकी चपेट में आने से दरबारसिंह गंभीर रुप से जख्मी हो गया, जिसकी हालत देखकर समीप में खड़ा इंजीनियर कृष्णा शाह घबरा कर बेसुध हो गया। कंपनी में कार्यरत लोग दोनों को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक