वाराणसी : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से संविदा कर्मी झुलसा, हालत नाजुक

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के पूरे में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हुआ। विद्युत हाईटेंशन तार की चपेट में आने से संविदा कर्मी बुरी तरह झुलस गया और खंभे से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कर्मी को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
मिर्जामुराद क्षेत्र के ठठरा स्थित विद्युत उपकेंद्र पर कार्यरत संविदा कर्मी राजीव पाठक गुरुवार सुबह पूरे गांव में चौरा माता मंदिर के पास विद्युत लाइन सुधारने के लिए खंभे पर चढ़े थे। इसी दौरान, हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से वे झुलस गए और नीचे गिर पड़े। स्थानीय लोगों और परिजनों ने तुरंत उन्हें पास के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने को मिली। चर्चा रही कि राजीव पाठक ने मोबाइल से विद्युत उपकेंद्र पर कॉल कर लाइन बंद (शटडाउन) कराने के बाद ही काम शुरू किया था, इसके बावजूद हाईटेंशन तार में करंट प्रवाहित होता रहा, जिससे यह हादसा हुआ। स्थानीय प्रशासन और विद्युत विभाग से इस घटना की जांच की मांग उठ रही है।