उप मुख्यमंत्री को धमकी देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: पटेल

WhatsApp Channel Join Now
उप मुख्यमंत्री को धमकी देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: पटेल


जोधपुर, 27 मार्च (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमंचद बैरवा को धमकी देने के मामले में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को धमकी देने वाले अपराधी को ट्रैस किया जा रहा है। पुलिस इसकी छानबीन कर रही है और जल्द ही अपराधी तक पहुंच जाएगी।

जोधपुर प्रवास के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर अपराधी का इंटेंशन अपराध को लेकर है तो कानून के तहत उस पर कार्रवाई की जाएगी। पहले भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जेल से धमकी मिली थी और उसे ट्रैस कर लिया गया था। पटेल ने कहा कि अपराधी ने सिर्फ सुर्खियों में रहने के लिए धमकी दी थी लेकिन अपराधियों को हमारी सरकार में बक्शा नहीं जाएगा।

राजस्थान दिवस चैत्र नवरात्र पर आयोजित करन के सवाल पर कहा कि इतिहासकारों ने राजस्थान की स्थापना ही चैत्र नवरात्र के समय से ही शुरू की गई थी। उन्हीं की परंपरा को पुन: कायम रखने के लिए हमारी सरकार भी चैत्र नवरात्र से राजस्थान दिवस पर कार्यक्रम शुरू कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का पहला कार्यक्रम बाड़मेर से शुरू हुआ, जिसमें महिलाओं को प्राथमिकता में रखते हुए पहला कार्यक्रम महिलाओं के लिए समर्पित रहा। दूसरा कार्यक्रम किसानों को समर्पित रहा जो बीकानेर से शुरू हुआ। तीसरा आज भरतपुर में हुआ जिसमें अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को कैसे प्राथमिकता मिले, उस पर मंथन किया गया। साथ ही कैबिनेट मंत्री ने राजस्थान हाईकोर्ट को चार नए न्यायाधीश मिलने पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि तीन और न्यायाधीश मिलने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story

News Hub