हिंदू एकजुटता और सशक्तिकरण के लिए संघ चलाएगा बड़ा अभियान

WhatsApp Channel Join Now
हिंदू एकजुटता और सशक्तिकरण के लिए संघ चलाएगा बड़ा अभियान


कोलकाता, 27 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने वैभवशाली भारत के निर्माण के लक्ष्य को लेकर हिंदू समुदाय की एकजुटता और सशक्तिकरण के लिए देशव्यापी अभियान चलाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी संघ के दक्षिण बंगाल सह प्रचार प्रमुख जिष्णु बसु ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में दी। इस मौके पर संघ के दक्षिण बंगाल के संघचालक जयंत पाल भी मौजूद थे।

बसु ने बताया कि बीते 22 और 23 मार्च को बेंगलुरु में हुई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में लगभग 1500 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में विशेष रूप से बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों और उन्हें अस्तित्वहीन करने के प्रयासों पर रोक लगाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि संघ इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों के समक्ष उठाएगा, ताकि बांग्लादेश के हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

संघ ने यह भी निर्णय लिया है कि भारतीय परिवार व्यवस्था को मजबूत करने के लिए देशभर में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाकों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जात-पात मुक्त समाज और सामाजिक समरसता के लिए संघ लगातार काम कर रहा है और इस दिशा में और अधिक प्रयास किए जाएंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष विजयदशमी के दिन संघ की स्थापना का शताब्दी वर्ष पूरा होगा। इस अवसर पर पांच प्रण के संकल्प के साथ पर्यावरण संरक्षण को भी इस अभियान से जोड़ा जाएगा। संघ का उद्देश्य न केवल हिंदू समुदाय को संगठित करना है, बल्कि नागरिक शिष्टाचार को भी बढ़ावा देना है।

शांतिपूर्ण होगा रामनवमी का त्यौहार

रामनवमी के अवसर पर आयोजित होने वाले जुलूसों को लेकर उन्होंने कहा कि आगामी छह अप्रैल को पूरे बंगाल में रामनवमी का त्यौहार शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि हिंदू समुदाय हमेशा शांति प्रिय रहा है और इस बार भी रामनवमी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगी। बसु ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की जिम्मेदारी है लेकिन इतिहास इस बात का गवाह है कि जहां हिंदू समुदाय सुरक्षित रहता है, वहां अन्य समुदाय भी सुरक्षित रहते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

Share this story

News Hub