गर्मी बढ़ने के साथ ही पौड़ी में पानी की किल्लत

WhatsApp Channel Join Now
गर्मी बढ़ने के साथ ही पौड़ी में पानी की किल्लत


पौड़ी गढ़वाल, 27 मार्च (हि.स.)। पौड़ी। गर्मी शुरू होने से पहले ही जिला मुख्यालय पौड़ी के शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति चरमराने लगी है। बृहस्पतिवार को कई मोहल्लों में पानी आने से लोग परेशान रहे। जिस वजह से लोगों को प्राकृतिक जल स्त्रोतों से पीने का पानी लाने को मजबूर होना पड़ा।

बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पौड़ी कई मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति ठप रही। वहीं च्वींचा गांव में सुबह के समय पानी न आने से लोगों के रोजमर्रा कामकाज प्रभावित हुए। स्थानीय निवासी संगीता गुसाईं, बसंती, शिवानी, मीनाक्षी, बीना, कमला आदि का कहना है अभी मार्च का महीना है। गर्मी चरम पर आने पर तो उन्हें पीने के पानी के लिए तरसना पड़ेगा। कहा कि पानी न आने पर उन्हें एक किमी दूर प्राकृतिक स्त्रोत पर जाना जाना पड़ा। जिस वजह से उनके प्रतिदिन के कामकाज भी प्रभावित हो गए हैं।

उन्होंने जलसंस्थान से पालिका क्षेत्र में नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति उपलब्ध कराने की मांग की है। उधर, जलसंस्थान के सहायक अ​भियंता सोहन सिंह जेठूड़ी ने बताया कि जिन स्थानों पर पेयजल की समस्या बनी हुई है वहां पर जल्द नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story

News Hub