जिला जज, डीएम, एसएसपी ने किया जेल का निरीक्षण, सुनीं बंदियों की समस्याएं

फिरोजाबाद, 27 मार्च (हि.स.)। जिला जज ने वृहस्पतिवार को डीएम, एसएसपी के साथ जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कैदियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना तथा निस्तारण के निर्देश दिए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरवीर सिंह ने वृहस्पतिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, अपर सत्र न्यायाधीश पीयूष सिद्धार्थ, जिलाधिकारी रमेश रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के साथ जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था, बंदियों की दशा एवं जेल में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कैदियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना और उनके समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, जेल परिसर की स्वच्छता, चिकित्सा सुविधाएं, भोजन व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबंधन की भी विस्तृत समीक्षा की। अधिकारियों ने जेल प्रशासन को कैदियों के अधिकारों एवं सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य जेल प्रबंधन को अधिक पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित बनाना था, जिससे कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ हो सके।इस दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मीनाक्षी सिन्हा, जेल अधीक्षक, जेलर एवं अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़