राष्ट्रीय योग महासंघ ने केंद्रीय आयुष मंत्री को सौंपा ज्ञापन, वेतन सहित अन्य मांगों को उठाया

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय योग महासंघ ने केंद्रीय आयुष मंत्री को सौंपा ज्ञापन, वेतन सहित अन्य मांगों को उठाया


धर्मशाला, 27 मार्च (हि.स.)। भारतीय योग अनुदेशक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी योग प्रशिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु केंद्रीय आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। संघ के अध्यक्ष कमल रावत की अध्यक्षता में मिले प्रतिनिधिमंडल ने वेतन सहित अन्य मांगों को केंद्रीय मंत्री के समक्ष उठाया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा।

संघ के मीडिया प्रभारी उद्यालक शर्मा ने बताया कि इस मुलाकात में योग प्रशिक्षकों की प्रमुख मांगों जिसमें महिला पुरुषों का बिना भेदभाव के एक समान व सम्मानजनक वेतन, समयावधि में वृद्धि तथा अन्य राज्यों की तरह आउटसोर्स से न होकर आयुष विभाग के माध्यम से उनके मासिक वेतन की अदायगी का किया जाना जैसी मांगें व समस्याओं की सौहार्दपूर्ण एवं सकारात्मक माहौल में चर्चा हुई।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस परियोजना में 60 प्रतिशत केंद्र का और राज्य का 40 प्रतिशत वित निर्धारण है और वो कितना खर्च कर पाता है। आयुष मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा वेतन वृद्धि एवं योजना को 2026 से आगे बढ़ाना तथा बजट को 500 करोड़ तक बढ़ाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान हेतु आयुष मंत्रालय सदैव तत्पर रहेगा एवं राज्य और केन्द्र के परस्पर सहयोग से योग प्रशिक्षकों के हित में भविष्य में शीघ्र ही सकारात्मक परिणाम धरातल पर देखने को मिलेगा। उधर राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने उनकी समस्याओं को सुनने के लिए केंद्रीय आयुष मंत्री का आभार प्रकट किया।

उपाध्यक्ष दिने राम सोनी, उपाध्यक्षा गायत्री जायसवाल, सचिव विभाकर उपाध्याय प्रदेश राज्य प्रभारी जितेंद्र चन्देल, संयोजक मधुकर डौंडियाल, सह संयोजक दीपा ठाकुर, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार, संगठन मंत्री राजेंद्र चौंरे, सह सचिव अमित, विधिक सलाहकार अभिषेक यादव एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों साहिल, अंजलि शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

Share this story

News Hub