मल्लीताल बाजार में थार दौड़ाने वाले युवक पर हुई कार्रवाई

नैनीताल, 27 मार्च (हि.स.)। गत दिवस नगर के मल्लीताल के इंदिरा मार्केट में एक थार वाहन को रात्रि में खतरनाक तरीके से दौड़ाने का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस की ओर से युवक का वाहन सीज कर उसके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में चालानी कार्रवाई की गई है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मल्लीताल क्षेत्र में मुख्य बाजार इंदिरा मार्केट में वाहन संख्या यूके-5ए-8706 थार को युवक अमान पुत्र वाहिद सैफी, निवासी पॉपलर कंपाउंड मल्लीताल, नैनीताल खतरनाक तरीके से चलाने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की शिकायत मिली थी।
इस पर मल्लीताल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हेम चंद्र पंत के नेतृत्व में चीता मोबाइल आरक्षी वीरेंद्र गोले ने क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर आरोपित की पहचान की और उसे थाने बुलाकर उसके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में चालानी कार्रवाई की और उसका वाहन सीज कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी