विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने सड़क और नाली निर्माण की देखी गुणवत्ता, अप्रैल तक काम पूरा करने का दिया निर्देश

वाराणसी। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने गुरुवार को पुलिस लाइन परिसर में सड़क और लिंक मार्गों के सुदृढ़ीकरण एवं आरसीसी नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखी। इस परियोजना के तहत लगभग 1704 मीटर लंबी आरसीसी नाली और 826 मीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी कुल लागत 1.49 करोड़ रुपये है।
निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने पाया कि आरसीसी नालियों और डीबीएम (Dense Bituminous Macadam) का कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि इंटरलॉकिंग कार्य जारी है। उन्होंने मौके पर लेबोरेटरी टेस्ट रिपोर्ट की भी समीक्षा की, ताकि निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य को अप्रैल माह तक हर हाल में पूरा किया जाए।
निरीक्षण के समय पुलिस लाइन के सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. ईशान सोनी, सहायक अभियंता अनुज शर्मा, अवर अभियंता विजय सिंह तथा ठेकेदार मनोज सिंह (मे. सिद्धार्थ कंस्ट्रक्शन) भी उपस्थित रहे।