मासूम प्रियांशु की मदद का आगे आए सीडीओ

WhatsApp Channel Join Now
मासूम प्रियांशु की मदद का आगे आए सीडीओ


पौड़ी गढ़वाल, 27 मार्च (हि.स.)। अतिकुपो​षित बच्चों में शामिल मासूम प्रियांशु के उपचार के लिए मुख्य ​विकास अ​धिकारी पौड़ी ने मदद का हाथ बढ़ाया है। सीडीओ के प्रयास से मासूम के जले चेहरे का उपचार देहरादून के एक अस्पताल होगा। वहीं सीडीओ गिरीश गुणवंत ने सीएमओ को बच्चे के उपचार के लिए सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश​ भी दिए हैं।

पौड़ी तहसील के रछुली गांव निवासी चार साल का मासूम प्रियांशु अपनी दादी के साथ खेल रहा था। इस दौरान चूल्हे में रखा गर्म बर्तन की चपेट में आने से उसका चेहरा जल गया था। जिला​धिकारी डॉॅ. अशीष चौहान के अ​​भिनव पहल फ्योंली के तहत कुपो​षित बच्चों को पोषण किट वितरित की जा रही है। बीते 25 मार्च को सीडीओ गिरीश गुणवंत ने रछुली गांव में अति कुपो​षित प्रियांशु के लिए पोषण किट वितरित की थी। इस दौरान परिजनों ने बताया कि मासूम प्रियांशु एक- दो साल गर्म बर्तन की चपेट में आने से जल गया था। जिसके बाद सीडीओ गुणवंत ने प्रियांशु के चेहरे के उपचार के लिए मदद का भरोसा दिया। सीडीओ के प्रयास से अब प्रियांशु के जले चेहरे का उपचार देहरादून के अस्पताल में किया जाएगा। प्रियांशु के चेहरे की सर्जरी देहरादून के हिलिंग टच अस्पताल में किया जाएगा। वहां के चि​कित्सकों से बात कर ली गई है। बच्चे का निशुल्क इलाज होगा। साथ ही सीएमओ पौड़ी को बच्चे के उपचार के दौरान आने जाने ​का व्यय देने के निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story

News Hub