ड्रग्स की सप्लाई करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई : डीएम
पौड़ी गढ़वाल, 27 मार्च (हि.स.)। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में एनकोर्ड के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक ली। बैठक में नशे पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी ने पुलिस, राजस्व व आबकारी विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए।
गुरुवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को कहा कि लक्ष्मणझूला के अंतर्गत ड्रग्स की सप्लाई को लेकर छापेमारी करें। कहा कि जिन क्षेत्रों में अवैध रूप से भांग की खेती की जा रही है, उन क्षेत्रों में पुलिस व उप जिलाधिकारी संयुक्त रूप से चेकिंग कर भांग की खेती को नष्ट करना सुनिश्चित करें। उन्हाेंने कहा कि कोई पकड़ में आता है तो उसके विरुद्ध एनडीपीएस की सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देश दिए कि नशे से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी वीडियो क्लिप के माध्यम छात्रों को जागरूक करें। कहा कि मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण निरंतर रूप से करें और किसी मेडिकल द्वारा ड्रग्स की बिक्री की जा रही है उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें। बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 2025 में फरवरी माह तक कोटपा के 55 चालान कर 6200 संयोजन शुल्क राजकोष में जमा करवाया गया। वहीं, एनडीपीएस एक्ट के तहत वर्ष 2025 में 25 मार्च तक 15 अभियोग पंजीकृत कर 22 अभियुक्त गिरफ्तार करते हुए उनसे 676 ग्राम चरस व 93.65 ग्राम स्मैक, 158.597 किलोग्राम गांजा बरामदी की गई।
बैठक में वर्चुअल माध्यम से एसएसपी लोकेश्वर सिंह व एनआईसी कक्ष में सीओ तुषार बोरा, एसडीओ वन आयशा बिष्ट, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक संजय कुमार, डायट से हरि शंकर डिमरी, विमल ममगांई आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह