मां विंध्यवासिनी करेंगी उद्धार, मीरजापुर बनेगा विकसित भारत का साझेदार

WhatsApp Channel Join Now
मां विंध्यवासिनी करेंगी उद्धार, मीरजापुर बनेगा विकसित भारत का साझेदार


मीरजापुर, 27 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने के पश्चात अष्टभुजा डाक बंगले में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि विंध्यधाम में आयोजित जनपद विकास उत्सव के माध्यम से डबल इंजन सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के कार्यों को जनता के सामने रखने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में जनपद का कायाकल्प हुआ है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि बाणसागर परियोजना का कार्य पूरा हुआ, मां विंध्यवासिनी मेडिकल कॉलेज का निर्माण हुआ और मीरजापुर में मंदिर कॉरिडोर का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि त्रिकोण दर्शन की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए इस वर्ष के बजट में धनराशि की भी व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्षों के कार्यों का परिणाम है कि मंदिर की आमदनी 5 गुना तक बढ़ गई है। महाकुंभ के दौरान संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर कॉरिडोर का निर्माण समयबद्ध तरीके से किया गया है और इसके अन्य फेज को भी आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार ने विकास, सुरक्षा और सुशासन का एक नया मॉडल प्रस्तुत किया है। इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, गरीब कल्याणकारी योजनाओं, किसानों, नौजवानों और महिलाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए बिना भेदभाव के योजनाओं को लागू किया गया है।

उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत कार्य अंतिम चरण में है। घर-घर जल पहुंचाया जा रहा है और कई निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। बैठक में इन सभी कार्यों की समीक्षा की गई और मीरजापुर को एक सुंदर शहर के रूप में विकसित करने के लिए नए प्रस्ताव मांगे गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में मां विंध्यवासिनी धाम एक सुंदर नगरी के रूप में आगे बढ़ेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story

News Hub