सौगात-ए-मोदी कार्यक्रम के द्वारा मुसलमानों को करीब करने की पहल स्वागत योग्य : शाह हसन

WhatsApp Channel Join Now
सौगात-ए-मोदी कार्यक्रम के द्वारा मुसलमानों को करीब करने की पहल स्वागत योग्य : शाह हसन


सौगात-ए-मोदी कार्यक्रम के द्वारा मुसलमानों को करीब करने की पहल स्वागत योग्य : शाह हसन


भागलपुर, 26 मार्च (हि.स.)। देश के प्रसिद्ध खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह के 15वें सज्जादानशीं सैयद शाह फखरे आलम हसन ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि ईद के मुबारक मौके पर 32 लाख गरीब मुस्लिम परिवारों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सौगात-ए-मोदी के नाम से 32 लाख परिवारों को कीट देकर मुसलमानों को करीब लाने की जो पहल प्रधानमंत्री द्वारा की गई है वह स्वागत योग्य है।

सज्जादानशीं शाह हसन ने कहा कि प्रधानमंत्री तक मेरा यह पैगाम पहुंचता है तो मैं उनसे गुजारिश करना चाहूंगा कि मुस्लिम समाज के लोगों को साथ लिए बगैर और उनका विश्वास जीते बिना विश्व गुरु का सपना साकार नहीं हो सकता है, इसलिए सौगात-ए-मोदी के नाम पर जो साकारात्मक पहल प्रधानमंत्री द्वारा की गई है, वह बहुत काबिल-ए-तारीफ और साकारात्मक कदम है, जिससे उम्मीद की किरन को बल मिलता।

शाह हसन ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि सौगात-ए-मोदी द्वारा जो पैगाम आप देना चाहते हैं इसकी कामयाबी के लिए जरूरी है कि भाजपा सरकारों में मुसलमानों की भी नुमाइंदगी जरूरी है। सज्जादानशीं ने प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध किया है कि सैयद शाहनवाज हुसैन को राज्यसभा के रास्ते केन्द्रीय मंत्री मंडल में शामिल किया जाए जो मुसलमानों को करीब लाने का एक अमली कदम साबित होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story

News Hub