महाराष्ट्र के नागपुर दंगे में घायल की अस्पताल में मौत

नागपुर, 22 मार्च (हि.स.)। महाराष्ट्र के नागपुर में बीते 17 मार्च को हुए दंगे में घायल व्यक्ति की शनिवार को इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मृतक का नाम इरफान अंसारी है और वह नागपुर के गरीब नवाज नगर इलाके का रहने वाला था। उसका स्थानीय मेयो अस्पताल में इलाज चल रहा था।
इस बारे में आधिकारिक जानकारी में बताया गया कि इरफान अंसारी दंगे में घायल हो गया था। उनका नागपुर के मेयो अस्पताल में इलाज चल रहा था। पिछले दो दिनों से उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। इसी बीच शनिवार सुबह करीब 11 बजे इलाज के दौरान इरफान की मौत हो गई। इरफान के मौत की खबर मिलते ही मेयो अस्पताल के सामने भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे तनावपूर्ण माहौल बन गया।
नतीजतन एहतियात के तौर पर मेयो अस्पताल क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इस क्षेत्र में सशस्त्र जवानों को भी तैनात किया गया है। इसके साथ ही मोमिनपुरा, हंसपुरी, चिटणीस पार्क चौक और भालदारपुरा के साथ-साथ तहसील, लकड़गंज गणेश पेठ के इलाकों में भी पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुलकर्णी