भारतीय रेलवे ने पिछले तीन साल में 99 हजार से अधिक वैगन जोड़े

WhatsApp Channel Join Now
भारतीय रेलवे ने पिछले तीन साल में 99 हजार से अधिक वैगन जोड़े


नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। रेल लॉजिस्टिक्स को सशक्त बनाने और माल परिवहन में क्रांतिकारी बदलाव लाते हुए भारतीय रेलवे ने पिछले तीन साल में 99 हजार से अधिक वैगन शामिल किए हैं। वैगन क्षमता में वृद्धि से माल ढुलाई में क्रांति आई है।

रेल मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि भारतीय रेलवे ने 2022 से 16 मार्च 2025 तक कुल 99,113 वैगन शामिल किए हैं। नए वैगन जुड़ने से भारतीय रेल की वैगन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इस विस्तार का मतलब है कि तीन साल की अवधि में प्रतिदिन औसतन 85 से ज़्यादा नए वैगन शामिल किए जा रहे हैं। इससे कुल वैगन क्षमता अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच गई है, जिससे देश भर में माल ढुलाई की दक्षता में और सुधार हुआ है।

नए वैगन रेलवे की माल को कुशलतापूर्वक परिवहन करने की क्षमता में सुधार करेंगे, लॉजिस्टिक्स लागत को कम करेंगे और रेल नेटवर्क की समग्र प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाएंगे। इस विकास से भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था, विशेष रूप से ऑटोमोटिव और विनिर्माण क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है।

वास्तव में, भारतीय रेलवे ने पहले ही वाहनों के परिवहन के लिए विशेष वैगन विकसित करने के लिए मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों के साथ सहयोग किया है। इन नवाचारों से रेलवे की माल ढुलाई क्षमता में और वृद्धि होगी और परिवहन समय में कमी आएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story

×
BHU में कौस्तुभ जयंती समारोह : कलाकारों ने अनूठी प्रस्तुतियों से मोहा मन, पंडित राजन मिश्रा के जीवन पर आधारित जीवनवृत्त की प्रस्तुति
News Hub