जनवरी महीने में ईएसआईसी से जुड़े 18.19 लाख नए सदस्य

WhatsApp Channel Join Now
जनवरी महीने में ईएसआईसी से जुड़े 18.19 लाख नए सदस्य


जनवरी महीने में ईएसआईसी से जुड़े 18.19 लाख नए सदस्य


नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने जनवरी महीने में कुल 18.19 लाख नए कर्मचारियों को ईएसआई योजना के तहत जोड़ा है। जो सालाना आधार पर 2.34 फीसदी की वृद्धि है। वहीं, दिसंबर 2024 में 17.01 लाख नए सदस्‍य जोड़े गए थे।

श्रम और रोजगार मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि जनवरी महीने में जुड़े नए सदस्यों में 8.67 लाख यानी 47.66 फीसदी 25 वर्ष तक की आयु वर्ग के कर्मचारी हैं, जो दिखाता है कि देश में नौकरियों के अवसर बढ़ रहे हैं और अर्थव्यवस्था की स्थिति अच्छी बनी हुई है।

पेरोल आंकड़ों का लिंगवार विश्लेषण से पता चलता है कि जनवरी महीने में 3.65 लाख महिला सदस्यों का पंजीकरण हुआ है, जबकि इस दौरान 85 ट्रांसजेंडर सदस्यों ने ईएसआई योजना के तहत पंजीकरण कराया है। यह समाज के हर वर्ग को अपने लाभ पहुंचाने के लिए ईएसआईसी की प्रतिबद्धता को प्रमाणित करता है।

मंत्रालय के मुताबिक जनवरी, 2025 के दौरान 27,805 नए संस्थाओं को ईएसआईसी की योजना के सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया गया है, जिससे ज्‍यादा से ज्‍यादा कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story

News Hub