वाराणसी में ‘हैंगिंग ट्वीन बिन’ से दुरुस्त होगी सफाई व्यवस्था, कोलकाता की कंपनी को सौंपा गया जिम्मा, क्यूआर कोड से होगी सफाई की निगरानी

vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। नगर निगम ने शहर के कूड़ा प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए हैंगिंग ट्वीन बिन लगाने की अनूठी पहल की है। इस योजना के तहत नगर के प्रमुख स्थानों पर 80-लीटर क्षमता वाले दोहरे डस्टबिन (ट्वीन बिन) लगाए जा रहे हैं, जिससे गीले और सूखे कचरे का पृथक्करण और निस्तारण सुचारू रूप से किया जा सके।

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की पहल पर कोलकाता स्थित ‘‘एड माई बिन’’ संस्था को यह कार्य सौंपा गया है। इस कंपनी द्वारा न केवल डस्टबिन स्थापित किए जा रहे हैं, बल्कि बिन में पड़े कचरे को नियमित रूप से उठाने और साफ-सफाई की निगरानी भी की जा रही है।

vns

नगर निगम ने इस परियोजना में स्मार्ट तकनीक का भी उपयोग किया है। प्रत्येक डस्टबिन पर क्यूआर कोड लगाया गया है, जिससे कचरा उठाने और सफाई की निगरानी कंपनी के कार्यालय में कंप्यूटर से की जाएगी।

इस पूरी योजना की सबसे खास बात यह है कि नगर निगम को इस पर कोई आर्थिक व्यय नहीं करना पड़ रहा है। "एड माई बिन" कंपनी डस्टबिन पर विज्ञापन लगाकर होने वाली आय से इस परियोजना का संचालन कर रही है।

vns

परियोजना के पहले चरण में 200 स्थानों पर ट्वीन बिन (कुल 400 डस्टबिन) लगाए जाएंगे। अब तक 65 स्थानों पर ट्वीन बिन स्थापित किए जा चुके हैं, जिनमें सिगरा नगर निगम कार्यालय, लहुराबीर से मैदागिन, दशाश्वमेध घाट, गोदौलिया जैसे व्यस्त इलाके शामिल हैं।

vns

जल्द ही अन्य क्षेत्रों में भी होगी शुरुआत

संस्था के प्रतिनिधि बुद्धदेव मिताई ने बताया कि अगले चरण में लंका और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में भी ट्वीन बिन लगाए जाएंगे। इससे शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
 

Share this story

×
Makeup Tips For Eid: ईद पर अपनी खूबसूरती से जीतना है सबका दिल, तो अपनाएं ये मेकअप टिप्स
News Hub