पिकअप की टक्कर से राजमिस्त्री की मौत

WhatsApp Channel Join Now
पिकअप की टक्कर से राजमिस्त्री की मौत


--दो मजदूर घायल, एक रेफर

हमीरपुर, 24 मार्च (हि.स.)। सोमवार को राठ चरखारी मार्ग पर स्थित पड़रा मोड़ के पास तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार मजदूरों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार राजमिस्त्री की मौत हो गई। जबकि दो मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी राठ ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने एक मजदूर की गम्भीर हालत देखते हुये उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

राठ कोतवाली के टिकारिया गांव निवासी मलखान (55) पुत्र कोला अहिरवार आज सोमवार को गांव से दो मजदूर बबलू (45) पुत्र कढ़ोरा, श्याम करन (35) पुत्र बृजेन्द्र को लेकर पड़रा गांव जा रहा था। बाइक बबलू चला रहा था। तभी पड़रा मोड़ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मलखान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बबलू, श्याम करन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी राठ ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने बबलू को मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया है।

मृतक के पुत्र राघवेन्द्र अहिरवार ने बताया कि उसके पिता राजमिस्त्री थे। आज वह गांव से दो मजदूरों को लेकर पड़रा गांव निवासी शक्तिदीन अहिरवार के यहां मजदूरी करने जा रहे थे। तभी तेज रफ़्तार पिकअप ने उन्हें रौंद दिया। मृतक अपने पीछे दो पुत्र राघवेन्द्र, योगेश व दो पुत्रियाँ सुमित्रा व सरिता को छोड़ गया है। पति की मौत पर पत्नी अशोक रानी का रो रोकर बुरा हाल है। घटना के संबंध में राठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम आसरे सरोज ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

Share this story

News Hub