जिलाधिकारी ने सार्वजनिक स्थलों पर नमाज पर लगाई रोक

जौनपुर ,24 मार्च (हि.स.)। आगामी ईद और रामनवमी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने सोमवार को शांति समिति की बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर नमाज न पढ़ी जाए। साथ ही लाउडस्पीकर की आवाज निर्धारित मानकों के अनुसार ही रहे। उन्होंने किसी भी नई परंपरा को शुरू न करने की हिदायत दी। बैठक में शांति समिति के सभी समुदायों के लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की बातों का समर्थन किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तूभ ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए बताया कि जिले को जोनल और सेक्टर स्कीम में बांटा गया है। त्योहारों के दौरान क्यूआरटी, महिला विंग और एंटी रोमियो स्क्वॉड तैनात रहेंगे। इसके अलावा ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। दोनों अधिकारियों ने सभी धर्म के लोगों से त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव