दस युवा का राज्य स्तरीय यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम के लिए हुआ चयन

--अवध विवि में विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम सम्पन्न
अयोध्या, 24 मार्च (हि.स.)। विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में भव्यता के साथ सोमवार को हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों के 50 प्रतिभागियों ने एक देश एक चुनाव पर अपने बढ़-चढ़ कर विचार रखे। जिसमें जूरी द्वारा 10 युवाओं का चयन राज्य स्तरीय यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम के लिए किया गया।
कार्यक्रम में राज्य सम्पर्क अधिकारी डॉ. मंजू सिंह, क्षेत्रीय निदेशक समरदीप सक्सेना, प्रो0 मो. शाहिद, जिला युवा अधिकारी सुधीर पांडेय ने चयनित युवाओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो0 अनुज कुमार पटेल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा अयोध्या को नोडल जनपद के रूप में नामित किया गया था। जिसमें गोंडा, बहराइच, अंबेडकरनगर को अयोध्या से संबद्ध किया गया। इन जनपदों के लगभग 50 प्रतिभागियों ने एक देश एक चुनाव पर अपने विचार रखे। इसमें जूरी ने 10 युवाओं का चयन राज्य स्तरीय यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम के लिए किया है। इस आयोजन को सफल बनाने में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूनम शुक्ला, डॉ.रीमा सोनकर सहित अन्य की रही।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय