पंजाबी सेवा सदन ने मनाया अपना 13 वां स्थापना दिवस

WhatsApp Channel Join Now
पंजाबी सेवा सदन ने मनाया अपना 13 वां स्थापना दिवस


पंजाबी सेवा सदन ने मनाया अपना 13 वां स्थापना दिवस


कैथल, 24 मार्च (हि.स.)। पंजाबी सेवा सदन परिसर में साेमवार काे स्थापना दिवस समारोह आयाेजित किया गया। संस्था द्वारा आयोजित यह 13वां स्थापना दिवस है। कार्यक्रम में पंजाबी वेलफेयर सभा के प्रधान सुभाष कथूरिया ने मुख्यातिथि व महेश धमीजा प्रधान सिरायकी परिवार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाबी सेवा सदन के प्रधान प्रदर्शन परुथी ने की। कार्यक्रम का आगाज भारत माता के जय घोष कर शहीदों को नमन कर किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुति रही।

बच्चों ने नृत्य कला का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। कैथल के नवोदित कलाकार प्रवीण धीमान ने अपनी मधुर आवाज में देश भक्ति के गीत प्रस्तुत कर दर्शकों से खूब तालियां व प्रशंसा बटोरी। प्रवीण की आवाज का जादू दर्शकों के सिर चढ़ बोल रहा था। इस प्रस्तुति के लिए कोई राशि भी नहीं ली। पंजाबी सेवा सदन के महासचिव ने सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए संस्था के सेवा प्रकल्पों की जानकारी सभी से सांझा की। संस्था के प्रधान प्रदर्शन परुथी ने संस्था के भवन निर्माण से लेकर आज तक हुए कार्यों की जानकारी दी व आगामी योजनाओं का जिक्र किया । प्रधान ने कहा कि पंजाबी सेवा सदन संस्था का यह 13वां स्थापना दिवस है और भवन का 11 वां। उन्होंने कहा कि कुछ नए सेवा प्रकल्पों को शीघ्र शुरू किया जाएगा। बड़े हाल के बाहरी भाग पर एसीपी शीट का कार्य तीन चार महीनों में करवाए जाने की बात कही। परुथी ने कहा कि बड़े हाल में तीन नए एसी लगाये जा चुके है। दो एसी और लगवाए जाएंगे। शहीदों को नमन करते हुए भारत माता की जय घोष के नारे लगाए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष कथूरिया व विशिष्ट अतिथि महेश धमीजा ने पंजाबी सेवा सदन द्वारा चलाए गए सेवा प्रकल्पों की प्रशंसा करते हुए राशन सेवा का मुख्य रूप से जिक्र किया। मंच संचालन महेंद्र खन्ना ने किया। इस अवसर पर इंद्रजीत सरदाना,सुधीर मेहता,तुलसीदास सचदेवा,कैलाश भगत,ललित नरूला,अशोक आर्य,शिवशंकर पाहवा,नरेंद्र निझावन, नरेंद्र मिगलानी, सतीश चावला,चंद्र शेखर नरूला, विनोद खंडूजा,सुरेश इलाबादी,पवन थरेजा, मनोज कुर्रा, मुरारी गेरा, ओम प्रकाश,लखमी दास खुराना,अश्वनी खुराना,सुशील मक्कड़,संदीप मलिक,संजय बहल,राम नारायण सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

Share this story

News Hub