मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

हमीरपुर, 24 मार्च (हि.स.)। सुमेरपुर थानाक्षेत्र के सौंखर गांव में एक मजदूर ने फंदा लगाकर घर के अंदर ही आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सोमवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सौंखर गांव निवासी उदल प्रजापति का पुत्र कमल किशोर (35) ने घर के अंदर ही फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। पिता ने बताया कि खाना आदि खाकर सभी लोग अपने-अपने कमरों में सोने चले गए। बेटा कमल किशोर भी अपनी पत्नी को बच्चों के साथ अपने कमरे में सोने गया था। लेकिन मकान की कड़ी (बल्ली) में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब पत्नी की नींद खुली तो पति को फंदे पर लटकते पाया, तो उसने परिजनों को जगाकर घटना की जानकारी दी। लेकिन तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ गए थे। पिता ने पुलिस को सूचना दी। सुबह पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मृतक अपने पीछे मां सावित्री, पिता उदल प्रजापति,पत्नी मीना, बेटी छवि व जानवी को रोता बिलखता छोड़ गया है। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। पिता ने बताया कि उसके पास १० बीघा खेती है। उसी से भरण पोषण होता है। बेटा कमल किशोर भी खेती-बाड़ी में हाथ बांटने के साथ मजदूरी आदि भी करता था। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने सोमवार को बताया कि परिजनों की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। लेकिन परिजन आत्महत्या कारण नहीं बता सके।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा