ईसीसी में ‘संघनित पदार्थ भौतिकी’ पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू

प्रयागराज, 21 मार्च (हि.स.)। यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज के भौतिकी विभाग एवं राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में कंडेंस मैटर फिजिक्स (संघनित पदार्थ भौतिकी) विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारम्भ हुआ।
मुख्य अतिथि प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय स्तर के शोधार्थी प्रो बालकृष्ण अग्रवाल ने सेमी कंडक्टर पदार्थों के क्रिस्टल संरचना के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि नैनो ट्यूब्स में बर्फ बनने की प्रक्रिया से बायोलॉजिकल घटनाओं को समझने में मदद मिलती है। उन्होंने विश्वविद्यालय में साठ के दशक से शुरू किए गए रिसर्च से वर्तमान में उनके शोधार्थियों द्वारा किया जाने वाले शोध कार्यों को विद्यार्थियों से साझा किया।
विशिष्ट अतिथि प्रो मेरविन मैसी ने विद्यार्थियों को विज्ञान में कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के कार्यकारी सचिव डॉ संतोष शुक्ला ने देश में विज्ञान के प्रचार प्रसार में विज्ञान अकादमी के प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया।
प्रथम तकनीकी सत्र में प्रो राम मनोहर यादव ने विद्यार्थियों से नैनो टेक्नोलॉजी के बारे में विस्तार से चर्चा की। प्रो प्रमोद कुमार ने टोपोलॉजिकल क्वांटम पदार्थ के बारे में बताया। द्वितीय सत्र में प्रो कल्पना अवस्थी ने कार्बन नैनो मैटेरियल्स के अनुप्रयोगों की चर्चा की। प्रथम दिन के अंतिम सत्र में शोधकर्ताओं ने अपने शोध पत्र पढ़ें।
प्रो उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि सम्मेलन के संयोजक डॉ उमेश यादव रहे। भौतिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो अशोक पाठक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में उप प्राचार्य प्रो ज्योतिका राय, प्रो विवेक भदौरिया, प्रो शारदा सुंदरम, प्रो सरिता खंडिका, प्रो संजय मिश्रा, प्रो कुसुम लता पांडे, डॉ सरिता यादव सहित विभाग के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र