कार्य भी लूंगा और कार्यकर्ताओं का मान सम्मान भी बढ़ाऊंगा : राजेश शुक्ला


-विधानसभा कोरांव व मेजा के कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का किया स्वागत
प्रयागराज, 23 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला का रविवार को कोरांव एवं मेजा विधानसभा में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान सम्मान की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है। मैं बूथ का जमीनी कार्यकर्ता हूं, कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए जान की बाजी लगानी पड़ेगी तो पीछे नहीं हटूंगा। कंधा से कंधा मिलाकर चलूंगा।
जिलाध्यक्ष ने कहा, मुझे काफिला नहीं कार्यकर्ता चाहिये। इसके लिए आपको मेहनत करनी पड़ेगी। आने वाले पंचायत चुनाव व चारों विधानसभाओं में कमल का परचम लहराकर शीर्ष नेतृत्व की मंशा पर खरा उतरना होगा। इसलिए आपका सम्मान भी करेंगे। आपसे काम भी लूंगा तभी मोदी-योगी के हाथ और मजबूत होंगे।
लोकसभा इलाहाबाद के पूर्व प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने कहा कि नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष के साथ निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का स्वागत करने का अवसर मिला। जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल विषम परिस्थितियों मे हथियार डालने वाले नहीं हैं, केवल आप कार्यकर्ताओं का साथ चाहिए। पूर्व जिलाध्यक्ष शिवदत्त पटेल ने कहा चार पीढ़ियों के कार्यकर्ता आपको आशीर्वाद दे रहे हैं, यह बड़ा सौभाग्य है।
जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि नगर पंचायत कोरांव चेयरमैन ओमकार केसरी, नगर पंचायत सिरसा चेयरमैन विपिन केशरी लखन, ब्लाक प्रमुख कोरांव मुकेश कोल, मंडल अध्यक्ष करूणेन्द्र श्रीवास्तव, राजेश कुमार द्विवेदी, रामराज सिंह पटेल, सूर्य प्रताप सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्षगण अजीत प्रताप सिंह, राजेश्वरी प्रसाद तिवारी, अशोक कुमार पाण्डेय, जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल, ,प्रोटोकॉल मंत्री सुरेश शुक्ला आदि ने बड़ी माला पहनाकर अंगवस्त्रम् के साथ स्वागत अभिनन्दन किया। संचालन मंडल अध्यक्ष कोरांव हरिकृष्ण द्विवेदी बबुआन ने किया।
दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि मेजा विधानसभा के सिरसा में रोड़ शो के माध्यम से नगरवासियों का स्वागत स्वीकार करते हुए शीर्ष नेतृत्व सहित कार्यकर्ताओं व जनता जनार्दन का जिलाध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया। मेजा व कोरांव विधानसभा के साथ यमुनापार के भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र