जबलपुर : शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के पुण्य स्मरण में निकाली मशाल जुलूस

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर : शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के पुण्य स्मरण में निकाली मशाल जुलूस


जबलपुर, 23 मार्च (हि.स.)। शहर में रविवार को राष्ट्रप्रेम का अद्भुत माहौल देखने काे मिला। यहां सदर बाज़ार पर हाथों में मशाल लेकर सैंकड़ों युवाओं का समूह और उनके मुख से भारत माता की जय के गूंजते नारों ने पूरे क्षेत्र को राष्ट्रभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया।

आयोजन था अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जबलपुर महानगर द्वारा बलिदान दिवस पर वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की स्मृति में निकलने वाली क्रांति मशाल यात्रा का। इस यात्रा का उद्देश्य राष्ट्र के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करना और युवाओं को देशभक्ति के प्रति प्रेरित करना था। इस यात्रा के माध्यम से महापुरुषों के आदर्शों को अपनी आगामी पीढ़ियों तक पहुंचाने का संदेश दिया गया। यात्रा सादर के शिवाजी मैदान से प्रारंभ होकर सदर बाज़ार होते हुए भारत माता चौक में संपन्न हुई ।

अभाविप के प्रदेश मंत्री माखन शर्मा ने बताया कि हम इस यात्रा के माध्यम से न केवल बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, बल्कि हम आने वाली पीढ़ी को यह भी संदेश दे रहे हैं कि बलिदानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी, ताकि हम एक स्वतंत्र और सम्मानपूर्ण जीवन जी सकें। वे केवल इतिहास का हिस्सा नहीं, बल्कि हमारे वर्तमान और भविष्य के प्रेरणास्त्रोत हैं। उनके द्वारा दिखाए गए साहस और देशभक्ति के रास्ते पर चलकर ही हम सच्चे राष्ट्र प्रेमी बन सकते है।

महानगर मंत्री ऐश्वर्य सोनकर ने बताया की मशाल यात्रा में वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का प्रतीक बनकर युवाओं ने उनके हंसते-हंसते बलिदान देने का दृश्य जीवंत किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।

मशाल यात्रा के स्वागत के लिए अनेकों स्थानों पर पुष्पवर्षा की गई। सैंकड़ों मशालों के प्रज्ज्वलित होने के बाद युवाओं का हुजूम जब सड़कों पर भारत माता के जयकारे लगाते हुए निकला तो युवा क्रांति का दौर जीवंत हो उठा। देशराष्ट्र प्रेम के नारे, युवाओं के हाथों में मशाल, केसरिया ध्वज, तिरंगे ने जबलपुर में राष्ट्र प्रेम का माहौल बना दिया। इस मशाल यात्रा के दौरान अभाविप के प्रदेश मंत्री माखन शर्मा , महानगर मंत्री ऐश्वर्य सोनकर, प्रदेश सह मंत्री आर्यन पुंज, छात्रा प्रमुख अंचल मिश्रा, महानगर सह मंत्री शोभित मिश्रा सहित कई महाविद्यालयों से छात्र व छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

Share this story