दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, दो की मौत-दाे घायल

बाड़मेर, 23 मार्च (हि.स.)। जिले के धनाऊ थाना इलाके के बीसासर गांव में दो दोस्त बाइक पर सवार होकर ट्यूबवेल पर जा रहे थे। बीच रास्ते में सामने से आ रही बाइक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इससे दो युवकों की मौत हो गई। वहीं दो जने घायल हो गए। सूचना मिलने पर धनाऊ पुलिस मौके पर पहुंची। रात को मृतकों के शवों को हॉस्पिटल की माेर्चरी में शिफ्ट करवाया गया। वहीं घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर रेफर कर दिया गया। रविवार को दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के अनुसार शनिवार रात में धनाऊ बीसासर निवासी रहमतुल्लाह (36) पुत्र मारूफ और इब्राहिम (28) पुत्र बचल बाइक पर सवार होकर जानपालिया ट्यूबवेल पर जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इससे दोनों बाइक पर सवार इब्राहीम, रहमतुल्लाह, अकबर और दामोदर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से सेड़वा हॉस्पिटल लेकर आए। वहां पर इब्राहीम और रहमतुल्लाह काे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं अकबर और दामोद की हालात गंभीर होने पर उन्हें सांचौर रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दो बाइक को जब्त कर लिया है। मृतकों के शवों को रात को हॉस्पिटल की माेर्चरी में शिफ्ट करवाया गया।
धनाऊ थानाधिकारी गोविंदराम ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर रविवार को मामला दर्ज किया गया। वहीं दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित