मुरैना: रोटरी मेडिकल मिशन की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी

WhatsApp Channel Join Now
मुरैना: रोटरी मेडिकल मिशन की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी


- 26 मार्च से 2 अप्रैल तक लगेगा मेगा शिविर

-देश के नामचीन चिकित्सक करेंगे शिरकत

मुरैना, 23 मार्च (हि.स.)। स्व. श्रीमती मोहन प्यारी माहेश्वरी की स्मृति में रोटरी रीजनल मेडिकल मिशन राहत 2 जो कि 26 मार्च से 02 अप्रैल तक विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता एवं राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा के मार्गदर्शन एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एसएएफ पुलिस परेड ग्राउंड मुरैना में लगाया जा रहा है, जिसकी तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है। एसएएफ परेड ग्राउंड में टेंट सिटी बनाई जा रही है, जिसमें तीन बड़े डोम जिसमें एक डोम वातानुकूलित जो चिकित्सकों की ओपीडी के लिए रहेगा। साथ ही एक डोम में सांस्कृतिक आयोजन हेतु तथा एक और अन्य डोम में सभी खून की जांच, बी.पी, शुगर ई सी जी आदि एवं दवा वितरण की व्यवस्था रखी गई है। जो मरीज इस मेगा शिविर में रजिस्ट्रेशन कराने से वंचित रह गए हैं। वह 26 मार्च से 2 अप्रैल तक एस.ए.एफ ग्राउंड में अपना रजिस्ट्रेशन करा कर भी डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं। मेगा शिविर में देश के प्रमुख संस्थानों जैसे एम्स, मेदांता, जीबी पंत, मानिपाल, रेनबो, राजीव गांधी, अपोलो, मैक्स, गंगाराम, श्रॉफ, हमदर्द, नेशनल हार्ट, आर्टिमिस, राम मनोहर लोहिया, महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल आदि के वरिष्ठ चिकित्सक गण शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि इस शिविर की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रहीं हैं। जिले भर में पहले ही शिविर लगाकर मरीजों के पंजीयन किए गए हैं। जिले की सभी तहसीलों में हजारों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर कई मरीजों को ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया है। यह शिविर अपने आप में अनूठा है। इसमें देश के प्रख्यात चिकित्सक मरीजों का परीक्षण करने मौजूद रहेंगे। यहां बता दें कि इससे पहले भी मुरैना में ऐसा ही शिविर लग चुका है। उस समय भी शिविर में हजारों मरीजों का परीक्षण कर उनके ऑपरेशन किए गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा

Share this story

News Hub